केंद्रीय रेल मंत्री ने महाकुंभ में भारतीय रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं को लाने और गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद किया ज्ञापित

प्रयागराज,

केंद्रीय रेल मंत्री ने महाकुंभ में भारतीय रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं को लाने और गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद किया ज्ञापित,

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गुरुवार को प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित महाकुंभ में भारतीय रेलवे द्वारा करोड़ों श्रद्धालुओं को प्रयागराज में लाने और पुनः उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की व्यक्तिगत रूप से मिलकर सराहना की तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश के सभी भागों से करोड़ो श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाने और ले जाने के लिये भारतीय रेलवे द्वारा किये गये कार्यों तथा इसमें रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान की केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर सराहना की तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।

प्रयागराज के एक दिवसीय दौरे के दौरान आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज स्थित प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन (एनसीआर), प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन (एनआर), प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन (एनईआर), और सुबेदारगंज रेलवे स्टेशनों पर जाकर महाकुंभ में सेवाएं देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात कर महाकुंभ के सफल आयोजन के लिये उन्हें बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ मेले में रेलवे, प्रशाशन , सिविल डिफेंस, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) रेलवे सुरक्षा बल (RPF), यांत्रिक विभाग, विद्युत विभाग, इंजीनियरिंग विभाग समेत रेलवे के सभी विभागों ने जिस तरह से मिलकर कार्य किया वह एक सराहनीय प्रयास है ।

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा 13000 ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई गई थी जबकि इस दौरान रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाने व ले जाने के लिये 16000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया गया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन के दौरान रेलवे द्वारा 4.5 करोड़ से 5 करोड़ के बीच श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाने और ले जाने का कार्य किया गया।

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन से ढाई वर्ष पूर्व ही 5000 करोड़ रुपए का निवेश कर, 21 से ज्यादा फ्लाईओवरों, अंडरपासों और पुलों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था।

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रयागराज में महाकुम्भ के इस भव्य आयोजन से विश्व ने भारत की एकता व संस्कृति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि महाकुंभ हमारे देश की एकता और आस्था का परिचायक है। केंद्रीय मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और सभी विभागों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने हेतु सराहनीय कार्य किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor