उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न,ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले बैंको के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के डीएम ने दिए निर्देश

कौशाम्बी

उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न,ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले बैंको के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के डीएम ने दिए निर्देश,

डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।बैठक में सहायक प्रबन्धक उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के कुल 135 ऋण आवेदन पत्र बैंको को भेजे गये, जिसमें से 29 आवेदन पत्र लंबित है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 164 ऋण आवेदन पत्रों के सापेक्ष 82 ऋण आवेदन पत्र एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 172 ऋण आवेदन पत्रों के सापेक्ष 95 ऋण आवेदन पत्र लंबित हैं, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सहायक प्रबन्धक उद्योग को ऋण आवेदन पत्रों को निस्तारित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन बैंको द्वारा ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है, उन बैंको के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाय। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों के कार्य में लापरवाही बरतने एवं कार्य में रूचि न लेने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि कार्य में प्रगति न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने नये औद्योगिक आस्थान के निर्माण के संबंध में यूपीएसआईडीसी द्वारा अभी तक जमीन का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही न किये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि आगामी माह तक प्रगति न लाये जाने पर संबंधित अधिकारी को निलंबित करने की कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभाग से समन्वय कर गुणवत्तापूर्ण एंव तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने मिनी औद्योगिक आस्थान परसरा (भरवारी) एवं मखऊपुर के अतिरिक्त एक और मिनी औद्योगिक आस्थान बनाये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
बैठक में उद्यमियों द्वारा बताया गया कि मिनी औद्योगिक आस्थान परसरा में निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं कराया जा रहा है एवं निर्माण कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक प्रबन्धक उद्योग को मौके पर जाकर निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor