कौशाम्बी,
किसानों को गुमराह कर समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर गेहूं की खरीद में लिप्त बिचौलियों के विरूद्ध जिला प्रशासन ने कसी नकेल,गेहूं के बोरो से लदे दो ट्रकों को पकड़ा,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में किसानों को गुमराह कर समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर गेहूं की खरीद में लिप्त बिचौलियों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा नकेल कसना प्रारम्भ कर दिया गया है।
मंडी सचिव मंझनपुर ने 517 बोरी गेहूं से लदी एक ट्रक संख्या JH028 P9816 को मंडी सचिव पकडी है, जिसके पास कोई कागजात नहीं था। इसी प्रकार भरवारी मण्डी में एक ट्रक संख्या MH09 EM9834 भी पकडी गयी है, जिसमें लगभग 250 कुन्तल गेहूं लोड है, तथा उसके पास कोई पेपर नहीं था। उक्त ट्रको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
ग्राम अफजलपुर, कडा के किसान भुवन तिवारी का गेहूं अजुहा मंडी ले जाते समय एक ग्राम व्यापारी अधिकारियों को देखकर भाग गया। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रामप्रवेश के समझाने पर किसान द्वारा अपना गेहूं खाद्य विभाग के सिराथू क्रय केन्द्र पर बेचा गया। इससे पूर्व बुधवार को कुम्हियावां क्षेत्र में भ्रमण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अपने घर के दरवाजे पर किसी व्यापारी को बेचने हेतु गेहूं का ढेर लगाते हुए एक गृहणी को देखा। पूछताछ करने पर महिला पुष्पा देवी ने व्यापारी को गेहंू बेचने की जानकारी दी, समझाकर उन्हेे सरकारी क्रयकेन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए सहमत किया गया। विपणन निरीक्षक कुम्हियावां ने महिला कृषक के घर पर ही गेहूं की तौल करायी।
ग्रामीण क्षेत्रो में किसानों के मध्य अधिकारियों की सक्रियता से ग्राम व्यापारियों और बिचौलियों में हडकम्प है। डीएम ने कडी चेतावनी दी है कि किसानों को गुमराह करने वाले बिचौलियों से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा।