डीएम ने की NH-02 के 04 से 06 लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) चौड़ीकरण परियोजना एवं रामवन गमन तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को जून तक पूर्ण कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की NH-02 के 04 से 06 लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) चौड़ीकरण परियोजना एवं रामवन गमन तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को जून तक पूर्ण कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 के चार से छः लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) चौड़ीकरण परियोजना एवं रामवन गमन तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

समीक्षा बैठक में डीएम द्वारा चार से छः लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) चौड़ीकरण परियोजनान्तर्गत मौजा-कसिया में मन्दिर निर्माण कार्य माह जून 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ग्राम-केसारी की छूटी परिसम्पत्तियों का लोक निर्माण विभाग द्वारा सत्यापन पश्चात् अभिनिर्णय की कार्यवाही पूर्ण कराने व ग्राम-अन्दावॉ में नाली निर्माण का कार्य लम्बित प्रतिकर धनराशि को अतिशीघ्र वितरण के लिए निर्देशित किया गया। माह जून 2025 तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

डीएम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत नवीनीकरण स्वीकृत कार्यों में 5 कि0मी0 नवीनीकरण कार्य पश्चात् अवशेष 14.6 कि0मी0 लम्बाई में नवीनीकरण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।डीएम ने रामवन गमन परियोजना के अन्तर्गत निर्माण संबंधी अवशेष कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने रामवन गमन मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर कराते हुए निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने ग्राम-पल्हाना उपरहार चायल में पड़ने वाले अवरोध को हटवाकर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता रामवन गमन को दियें। डीएम ने अधिशासी अभियंता रामवन गमन को निर्देशित करते हुए कहा कि मोहम्मदपुर असवां ओवरब्रिज से चरवा जाने वाले मार्ग पर संकेतक बोर्ड अवश्य लगवायें। उन्होंने ओसा चौराहे पर जनहित के लिए हो रहें निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।

डीएम ने सक्षम प्राधिकारी अधिकारी अर्जुन को ग्राम कोडर स्थित 32 के0बी0 के प्रेषण लाहन को अण्डरग्राउण्ड कराने के लिए पत्र प्रेषित करने के निर्देश दियें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में उपरगामी प्रेषण लाइन से कोई दुर्घटना न होने पायें। उन्होंने जनहित के लिए कराये जा रहें निर्माण कार्य को बारिश शुरू होने से पहले पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर परियोजना प्रबन्धक (तक0) मो0 जैद, भा.रा.रा.प्रा. कानपुर अजीत पाण्डेय, इन्सीडेन्ट इन्चार्ज, भा.रा.रा.प्रा. कानपुर देवेन्द्र पाल, अधिशासी अभियंता रामवन गमन आर0पी0 सिंह, सभी सहायक एवं जूनियर अभियंता, प्रोजेक्ट मैनेजर पी.एन.सी. इंफ्राटेक लि0 सर्वेश कुमार हरित एवं अधिशासी अभियन्ता पी.एम.जी.एस.वाई. सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor