“द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ” के पंचम दिवस हाइवे के ढाबों पर वाहनों की गई चेकिंग,सैनी बस स्टॉप पर किया गया जागरूक

कौशाम्बी

“द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ” के पंचम दिवस हाइवे के ढाबों पर वाहनों की गई चेकिंग,सैनी बस स्टॉप पर किया गया जागरूक,

“द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ” के पंचम दिवस एसपी राधेश्याम के निर्देशन में प्रभारी यातायात रविंद्र त्रिपाठी एवं यातायात पुलिस टीम तथा पीटीओ परिवहन महेंद्र पांडे एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आज स्टेट-हाईवे-94 में ओसा,टेवा, सरसवां, हिनौता आदि स्थानों पर स्थित ढाबों एवं नेशनल हाईवे-2 में कोखराज से सैनी के मध्य स्थित ढाबों के बाहर मुख्य मार्ग पर खड़े भारी वाहनों, जिनसे आवागमन एवं यातायात अवरुद्ध होता है, के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़कों पर खड़े वाहनों के विरुद्ध गलत पार्किंग सहित विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर 110 वाहनों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही करते हुए ऐसे वाहनों को मुख्य सड़कों से हटवाया गया तथा मौके पर 05 वाहन चालकों से 2500 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। ढाबा संचालकों को बुलाकर सख्त निर्देश दिए गए कि वे सड़क पर वाहनों को खड़ा ना होने दें। इससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि गंभीर दुर्घटनाएं भी होती हैं जिससे जानमाल की क्षति होती है। वाहन चालकों को यातायात के नियमों से जागरूक करते हुए एक ही स्थान पर वाहनों का जमावड़ा ना लगाने की सलाह दी गई।

तदुपरांत सैनी रोडवेज बस स्टॉप पर पहुंचकर परिवहन निगम के कर्मचारियों के साथ संयुक्त रुप से परिवहन निगम की बसों/ प्राईवेट बसों की चेकिंग की गई तथा रोडवेज/ प्राइवेट बसों के चालको एवं परिचालकों के साथ संयुक्त रुप से गोष्ठी कर सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के विषयों पर चर्चा की गई तथा आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क लगाए जाने एवं बसों में साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश दिए गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor