कौशाम्बी,
डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा का किया औचक निरीक्षण,लापरवाही पर प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करने और पूरे स्टाफ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के समय पाया कि प्रधानाध्यापक बिना सूचना के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुपस्थित थे। विद्यालय में कम्पोजिट ग्रांट की पत्रावली उपलब्ध नहीं थी । ईको क्लब नियमानुसार संचालित नहीं किया जा रहा है। उपचारात्मक शिक्षण नियमानुसार संचालित नहीं किया गया। विद्यालय परिसर में घास फूस उगे हुये हैं। शौचालय एवं विद्यालय परिसर अत्यधिक गंदा पाया गया।
प्र0अ0 द्वारा नया नामांकन बढ़ाये जाने में रुचि न लेना। मध्याहन भोजन में छात्र संख्या बढ़ाकर दर्शाया जाना। प्र०अ० द्वारा यू-डायस तथा डी०बी०टी० कार्यो में रुचि न लेना। प्र0अ0 द्वारा विभागीय कार्यों तथा शिक्षण कार्य में रुचि न लेना सहित अन्य कमियां पाई, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा के प्रधानाध्यापक लवकुश कुमार गुप्ता व अन्य स्टाफ को कार्य में रुचि न लेने, लापरवाही व अनियमितता बरतने पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा के प्रधानाध्यापक लवकुश कुमार गुप्ता को निलंबित किए जाने की कार्यवाही करने व विद्यालय के समस्त स्टाफ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए कहा है।