डीएम ने सी0एम0 डैशबोर्ड में कौशाम्बी की रैकिंग अत्यन्त खराब पाये जाने पर जताई कठोर नाराजगी,एसडीएम न्यायिक सिराथू,नायब तहसीलदार मंझनपुर,सिराथू और चायल को जारी किया कारण बताओ नोटिस

कौशाम्बी,

डीएम ने सी0एम0 डैशबोर्ड में कौशाम्बी की रैकिंग अत्यन्त खराब पाये जाने पर जताई कठोर नाराजगी,एसडीएम न्यायिक सिराथू,नायब तहसीलदार मंझनपुर,सिराथू और चायल को जारी किया कारण बताओ नोटिस,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा विभागों/अधिकारियों को कई बार आगाह किये जाने के बावजूद घ्यान न दिये जाने के कारण सी0एम0 डैशबोर्ड जनपद की रैकिंग अत्यन्त खराब पाये जाने पर अत्यधिक रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सी0एम0 डैशबोर्ड शासन द्वारा विभिन्न विभागों की प्रगति को परखने का यह अत्यन्त महत्वपूर्ण मानक है, इसके माध्यम से जनपद की छवि और रैकिंग निर्धारित होती है।

डीएम ने सी0एम0 डैशबोर्ड पर जनपद की प्रगति खराब पाये जाने पर कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद के तहसील सिराथू, तहसील मंझनपुर एवं तहसील चायल उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को चेतावनी जारी की। इसके साथ ही डीएम ने एसडीएम न्यायिक सिराथू माज अख्तर, नायब तहसीलदार मोमिन अहमद मंझनपुर, नायब तहसीलदार अतुल वर्मा सिराथू, एव नायब तहसीलदार सौरभ सिंह चायल को कारण बताओं नोटिस जारी किया।

डीएम ने सभी को चेताते हुए निर्देशित किया कि सी0एम0 डैशबोर्ड पर जनपद की प्रगति खराब पाये जाने पर इससे भी कठोर कार्यवाही की जायेंगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor