डीएम ने कल रात्रि में आयी तेज ऑधी/तूफान से जनपद में हुई क्षति/हानि का भ्रमण कर लिया जायजा,पीड़ित को मुआवजा दिलाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने कल रात्रि में आयी तेज ऑधी/तूफान से जनपद में हुई क्षति/हानि का भ्रमण कर लिया जायजा,पीड़ित को मुआवजा दिलाने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कल देर रात्रि में आयी तेज ऑधी/तूफान से जनपद में हुई क्षति/हानि का बुधवार भ्रमण कर जायजा लिया।

भ्रमण के दौरान जनपद के ग्राम-दरियापुर मझियावां तहसील सिराथू में दीवार गिरने से मृत हुए जानवरों के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना का डीएम ने मौके पर जाकर जायजा लिया एवं मृत जानवरों के मालिक/किसान-केशलाल पुत्र रामजस से मुलाकात कर सम्बन्धित अधिकारी को दैवी आपदा से तत्काल मुआवजा दिलवाये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि जो भी निर्धारित मुआवजा हो, उसका परीक्षण कर आज ही पीड़ित को मुआवजा देकर राहत पहुॅचायी जाय।

इसके उपरान्त डीएम ने कल देर रात्रि में आयी तेज ऑधी/तूफान से जनपद के दरियापुर भरवारी रोड पर गिरे विद्युत पोलो/विद्युत तारों एवं पेड़ों का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑधी से गिरे विद्युत पोलों/तारों को गर्मी के दृष्टिगत जल्द से जल्द ठीक करवाया जाय, जिससे आमजन-मानस को गर्मी में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि तीब्र गति से कार्य कराते हुए विद्युत सप्लाई को चालू कराया जाय।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रास्ते में गिरे हुए पेड़ों के कारण आवागमन में हो रहें अवरोध को जल्द से जल्द हटवाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियें, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor