कौशाम्बी,
डीएम ने विद्युत विभाग के वर्कशाप का किया औचक निरीक्षण,क्षतिग्रस्त ट्रान्सफार्मर तम समय-सीमा में ही बदलने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को विद्युत विभाग के ट्रॉन्सफार्मर मरम्मत केंद्र (वर्कशाप)/ विद्युत उपकेन्द्र, मंझनपुर का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने क्षतिग्रस्त परिवर्तक के आवक-जावक रजिस्टर का भी अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की, कि क्षतिग्रस्त परिवर्तक (ट्रान्सफार्मर) तय समय-सीमा के अन्दर बदले जा रहें है या नहीं तथा वर्कशाप में कितने ट्रान्सफार्मर रिजर्व रखें गये है एवं कितने दिनों में ट्रान्सफार्मर रिपेयर किये जा रहें हैं।
तत्पश्चात डीएम ने विद्युत उपकेन्द्र, मंझनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में कितने घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है, इसकी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता व जे0ई0 को निर्देशित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं का क्षतिग्रस्त ट्रान्सफार्मर तम समय-सीमा में ही बदला जाय तथा ऑधी तूफान में क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों व विद्युत तारां को शीघ्र ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल करायी जाय।