कौशाम्बी,
डीएम ने की स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध निमार्णाधीन जिला चिकित्सालय के नवीन हॉस्पिटल बिल्डिंग के निमार्ण कार्यो को 20 जून तक पूर्ण करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार की देर रात्रि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध निमार्णाधीन जिला चिकित्सालय के नवीन हास्पिटल बिल्डिंग के निमार्ण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1 प्रयागराज एन0के0शर्मा के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने एवं संम्पूर्ण कार्य को 20 जून तक लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ताओ तथा अवर अभियन्ताओ की देखरेख में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने परियोजना से जुडे़ हुए अवर अभियन्ताओ को नवीन हॉस्पिटल साइट पर उपस्थित रहने तथा जिला मुख्यालय पर ही आवासित रहने के निर्देश दिये गयें। उन्होंने निमार्ण कार्य करा रही फर्म वेस्कान इण्डिया प्रा0लि0 एवं कन्सल्टेन्ट मुकेश एण्ड एसोशिएट्स के प्रतिनिधियों को कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में प्राचार्य डा0 हरिओम कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक आर0पी0 सिंह एवं अधिशासी अभियन्ता एन0के0शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।