डीएम ने जिला अस्पताल मंझनपुर एवं CHC मूरतगंज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,साफ सफाई के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने जिला अस्पताल मंझनपुर एवं CHC मूरतगंज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,साफ सफाई के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार की रात्रि जिला अस्पताल मंझनपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीएम ने जिला अस्पताल मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति, प्रसूताओं के भुगतान रजिस्टर एमरजेन्सी कक्ष एवं प्रसव कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दियें।

डीएम ने वहॉ पर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बात-चीत कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनके उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि यहॉ पर सभी व्यवस्थायें ठीक हैं एवं उपचार भी अच्छे ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने वहा पर मौजूद स्टॉफ एवं डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का एमसीपी कार्ड बनाये जाने एवं उसके सम्बन्ध में सभी जानकारी देते हुए जागरूक करने के निर्देश दियें।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज के निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति एवं प्रसव कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान वहॉ पर कोई भी प्रसूता महिला नहीं थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओ में और सुधार लाने के निर्देश दियें। उन्होंने ड्यूटी में तैनात स्टॉफ नर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रसूता महिलाओं को प्रसव के 48 घण्टे तक अस्पताल में रोका जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय एवं उनका भुगतान समय से किया जाय।

उन्होंने महिलाओं के इलाज सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करते हुए महिलाओं को एएनसी जॉच के बारे में जागरूक करने एवं एएनसी जॉच को और सुढृढ़ बनाये जाने के निर्देश दियें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor