दस्तक अभियान में लापरवाही पर अधिकारियों को चेतावनी,अगली समीक्षा बैठक से पहले शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

कौशाम्बी,

दस्तक अभियान में लापरवाही पर अधिकारियों को चेतावनी,अगली समीक्षा बैठक से पहले शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जनपद में संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान जुलाई-2025 को लेकर प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है। डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ की संयुक्त मॉनिटरिंग फीडबैक में जनपद के कई पैरामीटर पर खराब प्रदर्शन पाए जाने के बाद सीडीओ और सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी जारी की है।

सीएमओ संजय कुमार ने ब्लॉक कनैली, कड़ा एवं सिराथू की स्थिति को ‘अत्यंत निराशाजनक’ बताते हुए पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि सभी पैरामीटरों पर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। वहीं सीडीओ ने भी जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए एवं जिला कृषि अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन समय से करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साथ ही 15 जुलाई 2025 को आयोजित विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक जिला कार्यक्रम अधिकारी का वेतन रोकने की कार्रवाई करते हुए भविष्य में सभी बैठकों में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बाबत स्पष्ट किया गया है कि अब किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही नहीं चलेगी, और यदि लक्ष्य की पूर्ति नहीं हुई तो व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor