एसपी ने IOCL के अधिकारियों के साथ कौशाम्बी जिले से गुजरी IOCL की पाइप लाइन की सुरक्षा के संबंध में की बैठक

कौशाम्बी,

एसपी ने IOCL के अधिकारियों के साथ कौशाम्बी जिले से गुजरी IOCL की पाइप लाइन की सुरक्षा के संबंध में की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी जिले से होकर गुजरने वाली कानपुर से बरौनी IOCL की पाइप लाइन की सुरक्षा एवं अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में एसपी राजेश कुमार बैठक कर समीक्षा की,एसपी में IOCL के अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान IOCL के ए0 के0 सिंह ( रिटायर्ड आईपीएस ) सुरक्षा प्रमुख बरौनी कानपुर पाइप लाइन उ0प्र0 एवं अमान सहायक प्रबन्धक IOCL प्रयागराज उपस्थित रहें ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor