कौशाम्बी,
डीएम ने की जिला बाल सुरक्षा एवं संरक्षण समिति की बैठक,ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर पुनः नामांकन कराने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में एन.आई.सी. सभागार में जिला बाल सुरक्षा एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाल कल्याण समिति को आवश्यक सूचनाएं समय से उपलब्ध कराई जाय, इसमें लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उन बच्चों का पुनः नामांकन विद्यालयों में कराया जाय। उन्होंने कार्य में लापरवाही पाए जाने पर बाल संरक्षण अधिकारी विपिन व अजीत एवं परियोजना समन्वय चाइल्ड हेल्पलाइन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
डीएम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि ईट-भट्टों, प्रतिष्ठानों एवं दुकानों आदि पर बाल श्रम पाया जाता है तो तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष के अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता राशि का भुगतान समयबद्ध करने के साथ ही लम्बित सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपायुक्त मनरेगा से कहा कि ग्रामवार नियुक्त नोडल अधिकारियों के माध्यम से आगामी 25 अगस्त,2025 को ग्राम पंचायतों में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित कराकर बाल श्रम व बाल विवाह आदि के प्रति आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम शालिनी प्रभाकर, एएसपी राजेश कुमार सिंह एवं सीएमओ डॉ. संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।