कौशाम्बी,
डीएम ने बैनामा विलेखों का मौके पर किया भौतिक सत्यापन,01 करोड़ 45 लाख के बैनामा में 2.5 लाख स्टाम्प की मिली कमी,न्यायालय में बाद दर्ज करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी मधुसूदन हुल्गी ने सहायक आयुक्त स्टाम्प एवं उपनिबन्धक सिराथू के साथ उपनिबन्धक कार्यालयों में पंजीकृत होने वाले विक्रय विलेखों में सबसे बड़े मूल्य के विक्रय विलेख में से विक्रय विलेख ’सख्या-3971/2025 का सोमवार को अलीपुर जीता में पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया।
इस दौरान उन्होंने निरीक्षण में पाया कि बैनामा 1 करोड़ 45 लाख का था। जिसमें प्रथम दृष्ट्या जांच के दौरान 2.5 लाख का स्टाम्प अपवंचन पाया गया। डीएम ने तत्काल मौके से उप निबंधक सिराथू को जॉच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एवं न्यायालय में बाद दाखिल करने के भी निर्देश दिए।
डीएम के अचानक इस तरह निरीक्षण से लम्बे एमाउंट में बैनामा कराकर स्टाम्प की चोरी करने वाले लोगों में हड़कम्प का माहौल रहा।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि शासन का निर्देश है जिले के पांच बड़े एमाउंट के बैनामों की जांच अधिकारी खुद करें उसी निर्देश के अनुपालन में वह सोमवार जांच में गए थे, जहां इस बड़े बैनामा अभिलेख में प्रथम दृष्टया 2.5 लाख की स्टाम्प चोरी पकड़ी गयी है।संबंधित को न्यायालय में बाद दाखिल करने एवं आवश्यक कार्रवाई के निराश दिए है।