कौशाम्बी,
सीडीओ ने की सिंचाई,जल-निगम व नलकूप विभाग के कार्यों/योजनाओं की प्रगति की समीक्षा,पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़कों को अभियान चलाकर ठीक कराने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने सम्राट उदयन सभागार में सिंचाई, जल-निगम एवं नलकूप विभाग के कार्यों/योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में अधिशासी अभियंता, जल निगम जयपाल सिंह ने बताया कि जल जीवन-मिशन के अंतर्गत जनपद में 309 लक्ष्य के सापेक्ष 188 पानी की टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 345 ट्यूबवेल अधिष्ठापित किए जा चुके हैं तथा अब तक 60604 घरों में पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है।
सीडीओ ने अधिशासी अभियंता,जल निगम से कहा कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़कों को अभियान चलाकर ठीक कराया जाए। सितंबर माह तक लक्ष्य के सापेक्ष पानी की टंकियों का निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य पूर्ण कराने का प्रयास किए जाए। पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से अवश्य कराए जाए।
सीडीओ ने सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता,सिंचाई से कहा कि जनपद के सभी नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। किसानों से संपर्क बनाए रखा जाय,जिससे किसानों को सिंचाई के लिए किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
सीडीओ ने नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता, नलकूप से कहा की जनपद में 13 असंचालित/खराब नलकूपों को 5 सितंबर,2025 तक ठीक कराकर संचालित किया जाना सुनिश्चित किया जाय।