डीएम ने की जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक,गंगा व यमुना नदी के किनारे स्थित ग्रामों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित कराने के निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक,गंगा व यमुना नदी के किनारे स्थित ग्रामों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित कराने के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं गंगा एक्शन प्लान की बैठक की।

बैठक में डीएम ने सभी विकास खण्ड अधिकारियों को विकास खण्ड में स्थापित विशिष्ट वनों का निरीक्षण कर संरक्षण के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को जनपद में स्थित सभी वेटलैंड का सीमांकन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने एवं खण्ड विकास अधिकारियों को सभी वेटलैंड पर बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी,कड़ा को गंगा नदी में बहने वाले नालों के टैपिंग का कार्य 15 सितम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि गंगा घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा गंगा व यमुना नदी के किनारे स्थित ग्रामों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने सदस्य, जिला गंगा समिति विनय पंडा के अनुरोध पर दशहरा के समय गंगा घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor