डीएम ने की जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक,सभी आर.आर.सी. सेंटर एवं सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता सुनिश्चित बनाए रखने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक,सभी आर.आर.सी. सेंटर एवं सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता सुनिश्चित बनाए रखने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न हुई।

डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं.) को जनपद के सभी आर.आर.सी. सेंटर एवं सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता सुनिश्चित बनाए रखने तथा पंचायत भवन में आमजन को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल एवं पंचायत भवन का निर्माण कार्य इस माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रेट्रोफिटिंग के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।

जिला पंचायतराज अधिकारी ने कहा कि जनपद की चयनित 09 ग्राम पंचायतों के लिए शासन द्वारा रेट्रोफिटिंग के दौरान सिंगल पिट वाले शौचालय में दूसरे गड्ढे के निर्माण के लिए रुपए-5650250 धनराशि की अनुमन्यता प्रदान की गई है।

बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor