कौशाम्बी,
डीएम ने सभी गो-आश्रय स्थलों में भूसा चारा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में गो-आश्रय स्थलों में आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाए रखने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
डीएम ने समीक्षा के दौरान कहा कि गो-आश्रय स्थलों के लिए चिन्हित चरागाहों में चारा की बुआई सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को सभी गो-आश्रय स्थलों में भूसा चारा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में आवश्यकतानुसार और नए गो-आश्रय स्थलों का निर्माण कराया जाय।
बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।