डीएम,एसपी ने बारावफात त्यौहार को सकुशल,शांतिपूर्ण मनाए जाने के मद्देनजर संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किया पैदल गश्त,ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी

कौशाम्बी,

डीएम,एसपी ने बारावफात त्यौहार को सकुशल,शांतिपूर्ण मनाए जाने के मद्देनजर संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किया पैदल गश्त,ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी राजेश कुमार द्वारा जनपद में बारावफात त्यौहार को सकुशल, शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के दृष्टिगत संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त/भ्रमण किया जा रहा है।

डीएम,एसपी ने सम्पूर्ण जनपद में बारावफात त्यौहार के दौरान आयोजित किए जा जुलूसों पर लगाए गए पुलिस प्रबंधन एवं सुरक्षा का जायजा लिया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को चेक करते हुए मुस्तैद व सजग रहकर ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान संभ्रांत व्यक्तियों/स्थानीय लोगों से वार्ता कर त्यौंहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाए जाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की।

जनपद के विभिन्न स्थानों पर बारावफात के जुलूस परंपरागत रूट से संचालित किए जा रहे हैं, जिनकी सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल को लगाया गया है। साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor