कौशाम्बी,
डीएम ने शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा,अधिशासी अभियंता UPCLDF व अधिशासी अभियंता UP सिडकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष आदि निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता यू.पी.सी.एल.डी.एफ. को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा ठेकेदार के विरुद्ध जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने और लेबर बढ़ाकर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में कराए जा रहे बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता यू.पी.सिडकों को निर्माण कार्य सितंबर माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में ट्रांजिट हॉस्टल आदि निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य विलम्ब से पाए जाने पर अधिशासी अभियंता यू.पी.सिडकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय बालिका महाविद्यालय मूरतगंज के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी कार्यदाई संस्था यू.पी.पी.सी.एल. से प्राप्त करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।