कौशाम्बी,
हाईकोर्ट द्वारा गठित टीम की उपस्थिति में ग्राम रक्सौली में राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाबी संख्या-723 का किया गया सीमांकन,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में योजित रिट के क्रम में हाईकोर्ट द्वारा गठित टीम की उपस्थिति में तहसील मंझनपुर के अंतर्गत ग्राम रक्सौली में राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाबी संख्या-723 के सीमांकन कार्य का भ्रमण कर जायजा लिया।
डीएम ने तहसीलदार मंझनपुर को निर्देशित किया कि तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकान के निर्माण कर्ता/कब्जाधारियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 की धारा-67 के अंतर्गत वाद दर्ज कर बेदखली की कार्यवाही किया जाय।इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे।