डीएम ने निर्माणाधीन कल्याण मण्डपम का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा,निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने निर्माणाधीन कल्याण मण्डपम का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा,निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने नगर पालिका परिषद, मंझनपुर की निर्माणाधीन कल्याण मण्डपम का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

इस दौरान परियोजना प्रबन्धक सी.एन.डी.एस. ने डीएम को बताया कि कल्याण मण्डपम की लागत रू0-5.67 करोड़ धनराशि हैं। शासन द्वारा रू0-2.83 करोड़ धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। कार्य तेजी से चल रहा है।डीएम ने परियोजना प्रबन्धक से कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण करा लिया जाय।

इस अवसर पर एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमाशंकर एवं अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor