एडीजी ज़ोन प्रयागराज ने माता शीतला देवी का किया दर्शन एवं सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

कौशाम्बी,

एडीजी ज़ोन प्रयागराज ने माता शीतला देवी का किया दर्शन एवं सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण,

एडीजी ज़ोन प्रयागराज डॉ. संजीव गुप्ता ने कौशाम्बी में भ्रमण कर कड़ा धाम में माता शीतला देवी का दर्शन एवं पूजन किया,इसके बाद कड़ाधाम में नवरात्रि मेला के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, प्रवेश मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवरात्रि पर्व और विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सतत निगरानी और समन्वित कार्यवाही की जाए।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर में सभी सुरक्षा व सुविधाओं के प्रबंध समय से किए जा रहे हैं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

इस अवसर पर संबंधित थाना प्रभारी एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन सहायता और सहज सेवाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसपी राजेश कुमार एवं एएसपी राजेश कुमार सिंह निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor