डीएम ने दुर्गा पण्डालों का किया भ्रमण,सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने दुर्गा पण्डालों का किया भ्रमण,सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने तहसील मंझनपुर के अन्तर्गत स्थापित दुर्गा पण्डालों का भ्रमण कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने भ्रमण के दौरान पदाधिकारियों से वार्ता कर कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया जाय, वालण्टियर नियुक्त कर लिया जाय एवं सुरक्षा के सभी मानको का अनुपालन किया जाय।

उन्होंने प्रतिमा विसर्जन के लिए चिन्हित तालाब के भ्रमण के दौरान एसडीएम से कहा कि तालाब की साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था करवा दिया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को साफ-सफाई एवं पेयजल आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम मंझनपुर सुखलाल प्रसाद वर्मा उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor