कौशाम्बी,
डीएम ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं द्वारा वसूली प्रमाण-पत्र की रिपोर्ट नहीं भेजने पर एल.डी.एम. को कारण बताओ नोटिस किया जारी ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निर्गत वसूली प्रमाण-पत्र को व उसमें निहित धनराशि की समीक्षा करने पर पाया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शाखा प्रबन्धकों द्वारा बकाया धनराशि की वसूली के लिए बैंक के स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। राजस्व वसूली जैसी महत्वपूर्ण कार्य में शाखा प्रबन्धकों द्वारा उदासीनता बरती जा रहीं हैं।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एल.डी.एम. को अधीनस्थों के प्रति नियंत्रण/पर्यवेक्षण शिथिल पाये जाने तथा राजस्व वसूली जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।