डीएम ने निर्माणाधीन राम वनगमन मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर लिया जायजा,सड़क सुरक्षा से संबंधित साइनेज लगाने व मार्ग को मोटरेबल दशा में बनाए रखने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने निर्माणाधीन राम वनगमन मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर लिया जायजा,सड़क सुरक्षा से संबंधित साइनेज लगाने व मार्ग को मोटरेबल दशा में बनाए रखने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने निर्माणाधीन राम वनगमन मार्ग के पैकेज-4 के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर जायजा लिया।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जनपद के अंतर्गत राम वनगमन मार्ग की पूरी लंबाई में सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक साइनेज लगाया जाय एवं मार्ग को मोटरेबल दशा में रखा जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में समदा चौराहे से पुलिस लाइन तक एक लेन मार्ग अनिवार्य रूप से माह अक्टूबर में शुरू करा दिया जाय। उन्होंने वर्षा ऋतु के पश्चात मौसम अनुकूल होने पर कार्य की प्रगति को और बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता नितिन कुमार व अमित कुमार सिंह एवं कार्यदाई संस्था जी.आर. इंफ्रा के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor