राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य ने की समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य ने की समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय पहुंचे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य प्रियांक कानूनगो ने सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में उन्होंने कौशल विकास मिशन की समीक्षा के दौरान अब तक कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया गया, किस प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया, कितना प्लेसमेण्ट हुआ व कितनी बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जनपद में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर जनपद में उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान ईंट-भट्ठों आदि स्थानों पर कार्य कर रहें बाल श्रमिकों को चिन्हित कर, उनके पुर्नवासन के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने जेल अधीक्षक से कहा कि कारागार में बंद, 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय। इसके साथ ही उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को सीएमओ से समन्वय कर 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनधारियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत कितने छात्रों को लाभान्वित किया गया/किया जा रहा है, कि जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने जनपद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किस प्रकार के उद्यम किए जा रहें हैं, इसकी जानकारी प्राप्त करते हुए उपायुक्त एन.आर.एल.एम. को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 02 सपोर्ट पर्सन हैं, जिस पर मा. सदस्य ने और सपोर्ट पर्सन बढ़ाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी,सीएमओ डॉ. संजय कुमार एवं उपायुक्त मनरेगा मनोज कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor