कौशाम्बी में डीएम ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के आगमन के मद्देनजर महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी:डीएम ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के आगमन के मद्देनजर महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नवागत डीएम डॉ.अमित पाल शर्मा ने भारत के मुख्य न्यायाधीश मा.न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई के महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज,आलमचन्द में 01 नवम्बर, 2025 को प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्यक्रम स्थल एवं रूट की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने तथा क्षेत्राधिकारी को पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित के साथ ही सुरक्षा से संबंधित सभी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चायल अरुण कुमार, सीओ अभिषेक सिंह एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि हरवंश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor