कौशाम्बी:डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमचन्द का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ.अमित पाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,आलमचन्द का निरीक्षण किया।डीएम ने निरीक्षण के दौरान सीएमओ से चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रतिदिन ओ.पी.डी. व दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने लैब, फार्मासिस्ट कक्ष एवं वार्ड के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी से कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाय। मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाय। उन्होंने मरीज से वार्ता कर उपलब्ध हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी चिकित्सक एवं स्टाफ समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीज को देखें।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. संजय कुमार,एसडीएम अरुण कुमार व सीओ अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।








