कौशाम्बी: डीएम ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की सुनी समस्यायें,सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने “गॉव की समस्या, गॉव में समाधान” के अन्तर्गत आज ग्राम जाठी में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए ।
डीएम ने अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को ग्राम जाठी के सम्पर्क मार्ग को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को प्रत्येक सप्ताह सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामवासियों से पुष्टाहार, पेंशन, शौचालय का लाभ मिलने, राशन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना एवं आवास आदि योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि छूटे हुए पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय।
उन्होंने ग्रामवासियों से पूछा कि अध्यापक समय से विद्यालय आते हैं या नहीं तथा ठीक प्रकार से शिक्षण कार्य करते हैं कि नहीं, जिस पर ग्रामवासियो ने बताया कि अध्यापक विद्यालय समय से आते हैं एवं ठीक प्रकार से शिक्षण कार्य भी करते हैं। उन्होंने ग्राम में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में आ रहीं समस्याओं के दृष्टिगत नायब तहसीलदार को भूमि विवाद समस्या का निस्तारण करने एवं सचिव, ग्राम पंचायत को शीघ्र शेष निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम में पेयजल आपूर्ति के कार्य में लापरवाही पर अवर अभियंता जल निगम का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम में विद्युत की अधिक समस्याओं के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता विद्युत को ग्राम में कैम्प लगाकर समस्याओं को निस्तारित कराने के निर्देश दिए। डीएम ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड एवं छय रोगी को पोषण पोटली प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया।
इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी एवं सीएमओ डॉ. संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
 









