कौशाम्बी: एडीएम ने धान खरीद का किया शुभारंभ,100 कुंतल धान की हुई खरीद,
यूपी के कौशाम्बी एडीएम वित्त एवं राजस्व शालिनी प्रभाकर ने सोमवार को खाद्य विभाग के कुम्हियावाँ धान क्रय केंद्र पर धान की सरकारी खरीद का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर उपस्थित रहें।
इस दौरान धान क्रय केंद्र पर कृषक रमा कांत मिश्र ग्राम बरौला से 50 कुंतल, उमा देवी ग्राम लौधना से 12.40 कुंतल तथा शिव नंदन सिंह ग्राम लौधना से 38 कुंतल धान क्रय किया गया।








