कौशाम्बी:डीएम ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक की।
बैठक में एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जहॉ नयी आवासीय कालोनियां गत कुछ वर्षों में बनी हैं और उसमें नागरिक निवास करने लगे है, तो वहॉ पर आवश्यकतानुसार नया पोलिंग स्टेशन बनाये जाने, अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित किए जाने, अस्थायी निर्माण वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित किए जाने एवं जिन मतदेय स्थलों के भवन पुराने व जर्जर नहीं है तथा जहॉ मतदाताओं को 02 किमी से अधिक दूरी चलने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे मतदेय स्थलों की स्थिति में परिवर्तन नहीं किए जाने आदि कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
डीएम ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि इस सम्बन्ध में अगर कोई सुझाव हो तो उपलब्ध करा दिया जाय।








