कौशाम्बी:डीएम ने आर.आर.सी. सेन्टर पुनवार का किया आकस्मिक निरीक्षण,किसी भी कर्मचारी के नहीं मिलने पर जताई नाराजगी,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ0 अमित पाल ने सैग्रीगेशन केन्द्र (आर.आर.सी. सेन्टर) पुनवार का आकस्मिक निरीक्षण किया।डीएम ने निरीक्षण के दौरान आर.आर.सी. सेन्टर का संचालन न पाये जाने व किसी कार्मिक की उपस्थिति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सचिव ग्राम पंचायत एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी को जनपद के सभी आर.आर.सी. सेन्टरों का संचालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।








