कौशाम्बी:कौशाम्बी में मतदये स्थलों के आलेख्य प्रकाशित,आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित,
यूपी के कौशाम्बी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित पाल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के अपबन्धो के अनुसरण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50-कौशाम्बी (अ0जा0) संसदीय क्षेत्र में समाविष्ठ 251-सिराथू, 252-मंझनपुर (अ0जा0) एवं 253-चायल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान केन्द्रों की उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान क्षेत्रों या मतदान समूहों के लिए आलेख्य सूची प्रकाशित किया है, जो सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में अवलोकनार्थ निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी।
आलेख्य सूची में अंकित किसी प्रविष्टि में संशोधन के लिए आपत्ति दाखिल करने की अन्तिम तिथि 17.11.2025 निर्धारित की गई है।








