कौशाम्बी: खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग चला रहा अभियान, विक्रेता दुकानों पर नहीं लगाएंगे रेट बोर्ड तो दुकानों का लाइसेंस होगा कैंसिल,हेल्पलाइन नंबर जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के किसानों को उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग सख्त हो गया है। बुधवार को कृषि उप निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों ने मूरतगंज,भरवारी और बेरुवा क्षेत्र की कई खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई दुकानों पर रेट बोर्ड न लगाए जाने की बात सामने आई। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और चार उर्वरक विक्रेताओं को खाद बेचने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
किसानों ने डीएम डॉ अमित पाल को जनता दर्शन में शिकायत की थी कि उन्हें यूरिया निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय की जा रही है।जिसके बाद डीएम के निर्देश पर कृषि उप निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी ने दुकानों पर उपलब्ध खाद, यूरिया और डीएपी के भंडारण और बिक्री की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिसके बाद निरीक्षण पर निकले निरीक्षक ने मूरतगंज,भरवारी और बेरुवा ने खाद एवं बीज की दुकानों का निरीक्षण किया,जहा मौके पर प्रतिष्ठान पर रेट एवं स्टॉक बोर्ड नहीं पाया गया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और दुकानदार को खाद बेचने के लिए प्रतिबंधित कर दिया और रेट एवं स्टॉक बोर्ड लगाने के सख्त निर्देश दिए।
किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7839882351 भी जारी किया गया है,जिस पर किसान अपनी समस्या अथवा शिकायत दर्ज करा सकते है।








