एसपी ने बीट आरक्षियों को बीट बुक में सूचना दर्ज करने,अपराध नियंत्रण एवं जनसंपर्क को और अधिक सबल बनाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी:एसपी ने बीट आरक्षियों को बीट बुक में सूचना दर्ज करने,अपराध नियंत्रण एवं जनसंपर्क को और अधिक सबल बनाने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार ने पुलिस कार्यालय में जनपद के समस्त थानों के बीट आरक्षियों की मीटिंग आयोजित की।बैठक के दौरान बीट आरक्षियों द्वारा तैयार किए गए बीट बुकों का निरीक्षण किया तथा बीट व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गोष्ठी में एसपी ने बीट आरक्षियों को अपने-अपने बीट क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करने,आवश्यक सूचनाओं का संकलन करते हुए बीट पुस्तिका में अंकित किए जाने , बीट क्षेत्रों से संकलित सूचना के आधार पर बीट सूचना रोजनामचा में दर्ज करने,अपराध नियंत्रण एवं जनसंपर्क को और अधिक सबल बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रत्येक बीट आरक्षी को अपने क्षेत्रों से संबंधित अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने,सक्रिय भूमिका निभाने एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor