कौशाम्बी: डीएम ने गोवंशो को ठण्ड से बचाव के लिए गोआश्रय स्थलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने और लापरवाही पर सचिव ग्राम पंचायत जमुनापुर को निलम्बित करने के निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने एन.आई.सी. सभागार में गोवंश आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक की।
डीएम ने सीवीओ से संरक्षित गोवंशों एवं सहभागिता योजना के अन्तर्गत सुपुर्दगी में दिए गए गोवंशो आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सुपुर्दगी में दिए गए गोवंशों की निगरानी बनाये रखी जाय। उन्होंने सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी से कहा कि नोडल अधिकारियों से सभी गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण कराकर गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करा लिया जाय।
उन्होंने गोआश्रय स्थलों के लिए चिन्हित चारागाहों में चारे की बुआई कम पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी कड़ा, चायल, सरसवां, नेवादा एवं कौशाम्बी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने क्षेत्र के गोआश्रय स्थलों का प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए।
डीएम ने गोआश्रय स्थलों में सी.सी.टी.वी. कैमरे की स्थिति की समीक्षा के दौरान सीवीओ से कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरे का एक्सेस खण्ड विकास अधिकारी एवं पशुचिकित्साधिकारी को दिया जाय, ताकि और प्रभावी निगरानी हो सकें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि गोआश्रय स्थलों में भूसा, चारा सहित आदि सभी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाये रखी जाय।
बैठक में बताया गया कि गोआश्रय स्थल-जमुनापुर में आवश्यक व्यस्थाओं को सुनिश्चित बनाये रखने के कार्य में सचिव, ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रधान द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को सचिव ग्राम पंचायत, जमुनापुर को निलम्बित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।








