कौशाम्बी:डीएम ने अस्थायी गौ-आश्रय स्थल,हटवा अब्बासपुर का किया निरीक्षण,सचिव से स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने अस्थायी गौ-आश्रय स्थल,हटवा अब्बासपुर का निरीक्षण किया, डीएम ने निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजीत से गौ-आश्रय स्थल में गोवंशो की संख्या, ईयर टैगिंग की स्थिति, केयर टेकर एवं भूसा-चारा आदि की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि गौशाला में भूसा एवं हरे चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाये रखी जाय तथा बीमार एवं कमजोर गोवंशों की विशेष देखभाल की जाय। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु के दृष्टिगत गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए गौशाला में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाय तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाये रखी जाय।
डीएम ने स्टॉक रजिस्टर एवं निरीक्षण रजिस्टर के अवलोकन के दौरान सचिव, ग्राम पंचायत द्वारा स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन न करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सचिव, ग्राम पंचायत से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि गो-आश्रय स्थल के प्रबन्धन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सरसवां प्रदीप कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।








