डीएम ने की जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक

कौशाम्बी:डीएम ने की जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ.अमित पाल ने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक की।

बैठक में डीएम ने सहायक आयुक्त, खाद्य से मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही व लंबित वाद की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थ विशेष कर दूध, घी, मिठाई व मसालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा की मेरिट के आधार पर कार्यवाही की जाय। अनावश्यक व्यापारियों को परेशान न किया। उन्होंने रक्षाबंधन त्यौहार , नवरात्रि त्यौहार, जन्माष्टमी त्यौहार व स्वतंत्रता दिवस पर अभियान के अंतर्गत मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अपेक्षित छापेमारी की कार्यवाही न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सहायक आयुक्त, खाद्य से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को शेष रह गए उचित दर दुकानों का पंजीकरण एवं जिला आबकारी अधिकारी को शेष रह गए आबकारी की दुकानों का पंजीकरण खाद्य विभाग में कराने का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने औषधि निरीक्षक को बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल दुकानों के विरुद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत रसोई घरों में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था/हाईजीन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम शालिनी प्रभाकर,सीएमओ डॉ. संजय कुमार एवं सहायक आयुक्त,खाद्य ममता चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor