कौशाम्बी: शिया/सुन्नी वक्फ बोर्ड में पंजीकृत समस्त वक्फ सम्पत्तियों को 05 दिसम्बर तक उम्मीद पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया कि शिया/सुन्नी वक्फ बोर्ड लखनऊ में पंजीकृत समस्त वक्फ सम्पत्तियों को 05 दिसंबर तक एकीकृत वक्फ प्रबन्धक, सशक्तीकरण, दक्षता और विकास अधिनियम 1995 के अन्तर्गत उम्मीद पोर्टल की वेबसाइट umeed.minorityaffairs.gov.in पर अपलोड किया जाना है। जनपद कौशाम्बी के समस्त वक्फ सम्पत्तियों के मुतवल्लियों/वक्फ प्रबन्धन को सूचित किया जाता है कि अनिवार्य रूप से अपने वक्फ का पंजीकीरण उम्मीद UMEED पोर्टल की वेबसाइट umeed.minorityaffairs.gov.in पर 05 दिसंबर तक पंजीकृत/फीड़ कराये।
उन्होने बताया कि उ0प्र0 शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ की उम्मीद पोर्टल हेल्प के लिए ई-मेल upshiacwbhelp@gmail-com helpupscwbumeed@gmail-com पर मुतवल्ली/मेकर अपने आधार कार्ड की कॉपी लगाकर फीडिंग के लिये आवश्यक अभिलेख यथा वक्फ नामा/वक्फ डीड, तौलियत का आदेश/बोर्ड का कोई अन्तरिम आदेश, मुकदमा तसम्बन्धी जानकारी, धारा-37 सम्बन्धी सूचना आदि की मांग करेंगे। समस्त प्रपत्र निःशुल्क उम्मीद पोर्टल की मोहर सहित सम्बन्धित बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। उम्मीद पोर्टल पर फीडिंग करते समय यदि कोई कठिनाई आती है, तो उसके समाधान के लिए एम०एम० शकील अब्बास वैयक्तिक सहायक/मास्टर ट्रेनर 9935190711, राहिब अली अवर वर्ग सहायक/मास्टर ट्रेनर 8756637860, आकाश वर्मा कम्प्यूटर प्रोग्रामर 9580120821,यहियाहु सैन 7459917868, शौजब अब्बास 9506677907, एजाज अहमद अधिशासी अधिकारी 9795742635, एस०एम०अफजल काशिफ कार्यालय अधीक्षक 9450627158, मुजाहिद हुसैन निरीक्षक सह अंकेक्षक 8299363648, अहमद मुबीन किदवई निरीक्षक सह अकेक्षक 8299449768, अशहर सिददीकी निरीक्षक 8081079944 तथा हेल्प लाईन नम्बर 0522-3132567 पर सम्पर्क्र कर सकते है।








