डीएम ने की शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा,अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी,ठेकेदार पर लगाया जुर्माना

कौशाम्बी:डीएम ने की शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा,अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी,ठेकेदार पर लगाया जुर्माना,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने सम्राट उदयन सभागार में शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

डीएम ने राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य एवं प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत कराए जा रहें कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता, यू.पी.सिडको को निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन परियोजनाओं को शीघ्र हैण्डओवर कर दिया जाए, उन्होंने मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता अवश्य सुनिश्चित किया जाय।

डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्टल एवं अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं अधिशासी अभियंता, यू.पी.सी.एल.डी.एफ. से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मूरतगंज में निर्माण कार्य लम्बित पाये जाने पर अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के ठेकेदार के विरूद्ध जुर्माना लगाने एवं सम्बन्धित अभियंता की जिम्मेदारी तय करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय महिला महाविद्यालय, मूरतगंज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता अवश्य सुनिश्चित किया जाय।

इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor