कौशाम्बी:डीएम ने की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक,अनुपस्थित पाए गए 53 अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने सम्राट उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की।डीएम ने आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों से कहा कि शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय। विद्यालयों में कार्य पुस्तिका को भरवाया जाय।
उन्होंने निपुण भारत मिशन की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों से कहा कि विद्यालयों में अनुशासन सुनिश्चित किया जाय तथा मध्यान्ह भोजन के लिए निर्धारित समय को छोड़कर बच्चे अपने कक्षाओं में पढ़ते हुए एवं अध्यापक पढ़ाते हुए दिखाई दें। शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। निपुण तालिका के अनुसार बच्चों की लर्निंग सुनिश्चित किया जाय।
डीएम ने सभी सहायक विकास अधिकारियों (पं0) से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों की साफ-सफाई करने के बाद ही अन्य स्थलों की सफाई करे, कहीं पर भी लापरवाही पाई जाती है तो सम्बन्धित सचिव व सहायक विकास अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्टूडेण्ट डिजिटल रजिस्टर की समीक्षा के दौरान सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों से कहा कि ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाय, जो कई दिनों से विद्यालय नहीं आ रहें है, उनके अभिभावकों प्रेरित कर बच्चों को विद्यालय लाया जाय। उन्होंने टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्धारित संख्या में विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में BSA कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि माह नवम्बर में किए गए निरीक्षणों में 53 अध्यापक अनुपस्थित पाये गए हैं, जिस पर डीएम ने सभी अध्यापकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को कायाकल्प के अन्तर्गत अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर बाउण्ड्रीवाल एवं शौचालय के कार्य कराये जायें।
इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।








