कौशाम्बी: डीएम ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा,अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने एवं अधिशासी अभियंता, सिंचाई का वेतन रोकने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
डीएम ने राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाए जाने एवं प्रवर्तन कार्य में लापरवाही पर उपायुक्त वाणिज्यकर को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति न पाये जाने पर प्रभागीय वनाधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने खनन विभाग की समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर जिला खनन अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता, सिंचाई का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत एवं मण्डी की राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने एवं और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए।
डीएम ने तहसीलवार आर.सी. वसूली की प्रगति की समीक्षा के दौरान आर.सी. वसूली में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी तहसीलदारों को चेतावनी जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि आर.सी. वसूली में प्रगति सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी तहसीलदारों से कहा कि प्रतिदिन राजस्व कार्यों की समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को राजस्व वादों के निस्तारण में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने लम्बित अंश निर्धारण, लम्बित निर्विवाद वरासत, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के प्रकरण आदि को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा है, तो उसे तत्काल हटवाया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्हांने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाय।
बैठक में एडीएम (वि0/रा0) शालिनी प्रभाकर सहित व एडीएम (न्यायिक) ओम प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।








