माघ मेला एवं मौनी अमावस्या पर्व के मद्देनजर ADG प्रयागराज जोन ने की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा

कौशाम्बी: माघ मेला एवं मौनी अमावस्या पर्व के मद्देनजर ADG प्रयागराज जोन ने की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज में आयोजित माघ मेला–2026 के अवसर पर मौनी अमावस्या पर्व के दृष्टिगत एडीजी प्रयागराज जोन, प्रयागराज IPS ज्योति नारायण ने जनपद कौशाम्बी का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने कोखराज थाना क्षेत्रांतर्गत सकाढ़ा डाइवर्जन प्वाइंट एवं होल्डिंग एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था, डाइवर्जन प्लान तथा श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आवागमन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंझनपुर आगमन पर एडीजी प्रयागराज जोन को सम्मान गार्द द्वारा सलामी दी गई । तत्पश्चात जनपद के उच्चाधिकारियों के साथ माघ मेला–2026 के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था/सुरक्षा प्रबंधन के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी में यातायात व्यवस्था, डाइवर्जन प्लान व श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित, सुव्यवस्थित आवागमन एवं आपात स्थितियों से निपटने हेतु संबंधित विभागों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मार्ग दर्शन दिये गए।

इस अवसर पर डीएम डॉ. अमित पाल, एसपी राजेश कुमार, एएसपी राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor