कौशाम्बी: सीएमओ ने मूरतगंज पीएचसी के निरीक्षण में लापरवाही पर आशा बहू को लगाई फटकार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान सीएमओ डॉ.संजय कुमार अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी मूरतगंज पहुंच गए।
सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया और कार्य में बाधा डालने पर एक आशा बहू को जमकर फटकार लगाते हुए वार्ड से बाहर भेज दिया।
सीएमओ डॉ.संजय कुमार सीधे प्रसव कक्ष पहुंचे जहाँ दो महिलाओं का प्रसव हुआ था, सीएमओ ने प्रसूताओं और उनके परिजनों से बातचीत कर सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली,इस दौरान उन्होंने परिजनों से स्पष्ट पूछा कि क्या अस्पताल में आपसे किसी काम के बदले पैसे तो नहीं मांगे गए,खाने में मीनू के अनुसार पौष्टिक आहार मिल रहा है या नहीं।
जब सीएमओ परिजनों से संवाद कर रहे थे तभी वहां मौजूद एक आशा बहू बार बार उनके सवालों के बीच में हस्तक्षेप करने लगी,परिजनों का पक्ष सुनने से पहले ही आशा बहू अपनी सफाई पेश करने लगी, जिससे सीएमओ का पारा चढ़ गया और सरकारी कार्य और फीडबैक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए कहा आप यहां से बाहर जाएं, मुझे सीधे जनता से बात करने दें।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल परिसर में साफ सफाई और दवाओं की उपलब्धता की भी जांच की, उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रसव के बाद मिलने वाले लाभों में किसी भी प्रकार की दलाली या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और आशा कार्यकत्रियां अपनी सीमा में रहकर कार्य करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि भविष्य में फीडबैक प्रक्रिया में हस्तक्षेप या अनियमितता पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।








