कौशाम्बी: डीएम ने नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा में अमृत-02 के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल आपूर्ति परियोजना की प्रगति का किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा में अमृत-02 के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल आपूर्ति परियोजना का निरीक्षण का प्रगति का जायजा लिया।
इस दौरान नगर पंचायत ईओ ने डीएम को बताया कि अमृत-02 के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल आपूर्ति परियोजना में लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। एक ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है व 02 ओवरहेड टैंक निर्माणाधीन है।
डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय) से दूरभाष पर वार्ता कर कहा कि निर्माणाधीन पेयजल आपूर्ति परियोजना के कार्य में तेजी लाकर 30 जून,2026 तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर दिया जाय। पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को मोटरेबल कर दिया जाए।
डीएम ने ईओ को प्रतिदिन नगर पंचायत में साफ-सफाई के कार्यों एवं डोर टू डोर कूड़ा उठान की निगरानी करते हुए साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए।








