यातायात पुलिस टीम ने की वाहनों की चेकिंग, वाहनों का किया चालान,लोगो को यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक

कौशाम्बी,

यातायात पुलिस टीम ने की वाहनों की चेकिंग, वाहनों का किया चालान,लोगो को यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक,

यातायात माह नवंबर 2021 के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के चार स्तंभों में से एक इंजीनियरिंग के कार्य के तहत रविवार को यातायात पुलिस टीम द्वारा भरवारी-महेवा राजमार्ग एनएच-94 में बनाई जा रही फ्लोरोसेंट साइडलाइंस एवं सेंटर लाइन के निर्माण कार्य में लगे कर्मियों से वार्ता की गई तथा उनको सुझाव दिए गए कि राजमार्ग में पड़ने वाले समस्त कटों/संलग्न उपमार्गों एवं स्कूलों के सामने जेब्रा लाइन का निर्माण करें साथ ही साईनएज भी लगाएं जाएं तथा मार्ग में पूर्व से निर्मित स्पीड ब्रेकर के ऊपर मोटी सफेद फ्लोरोसेंट लाइन का निर्माण करें ताकि उनकी दृश्यता बढ़ सके। अब तक करीब 40 किलोमीटर लंबे मार्ग पर साइड लाइनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा सेंटर लाइन का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण कार्य में लगे कर्मियों द्वारा शीघ्र ही सेंटर लाइन, जेब्रा लाइन एवं साइनेज लगाने के कार्य को पूर्ण कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया है।

प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में रविवार को ओसा चौराहा, टेवा तिराहा, भरसवां, सरसावा भरवारी एवं सैनी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की गई। मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन पर 115 वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही  की गई तथा मौके पर ₹5000 का जुर्माना भी वसूल किया गया। वाहन चालको को यातायात के नियमों से जागरूक करते हुए सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहनों के संचालन हेतु प्रेरित किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor