यातायात माह के अंतर्गत प्रदूषण फैलाने वाले वाहनो के खिलाफ की कार्यवाई

कौशाम्बी,

यातायात माह के अंतर्गत प्रदूषण फैलाने वाले वाहनो के खिलाफ की कार्यवाई

यातायात माह नवंबर 2021 के तहत पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को यातायात निरीक्षक रविंद्र त्रिपाठी, टीएसआई धीरज जायसवाल एवं यातायात टीम द्वारा मुख्य रूप से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग की कार्यवाही करते हुए वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र चेक किए गए तथा ऐसे वाहन चालक जो प्रदूषण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके अथवा ज्यादा कार्बन का उत्सर्जन करते हुए प्रतीत हुए, ऐसे वाहनों को प्रदूषण जांच केंद्र ले जाकर उनके कार्बन उत्सर्जन की जांच कराई गई तथा प्रदूषण प्रमाण पत्र प्राप्त कराए गए, साथ ही ऐसे वाहन जो प्रदूषण जांच में उपयुक्त नहीं पाए गए उन्हें तत्काल वाहन की सर्विसिंग एवं डीजल एवं मोबिल फिल्टर चेंज करा कर पुनः जांच कराने एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। वाहन चालको एवं संचालकों को वायु प्रदूषण से होने वाले वातावरण में दुष्प्रभावों एवं मोटर वाहन अधिनियम में उल्लिखित दंड के प्रावधानों से अवगत कराते हुए समय-समय पर वाहनों की जांच हेतु प्रेरित किया गया तथा यातायात के नियमों से जागरूक किया गया।

प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में आज शहरी क्षेत्र के पाल चौराहा, मंझनपुर चौराहा, समदा चौराहा, ओसा चौराहा एवं टेवा तिराहा तथा ग्रामीण क्षेत्र में बैगवां, मढ़ी तिराहा, रक्षराई, कौशांबी चौराहा तथा चंपहा आदि स्थानों पर प्रदूषण प्रमाण पत्र के साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन पर 86 वाहन वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही संपादित की गई तथा मौके पर ₹3000 का शमन शुल्क भी वसूल की किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor