यातायात माह के अंतर्गत 101 वाहनों का हुआ ई चालान, वसूला गया जुर्माना

कौशाम्बी,

यातायात माह के अंतर्गत 101 वाहनों का हुआ ई चालान, वसूला गया जुर्माना,

यातायात माह के अंतर्गत रविवार को यातायात कार्यक्रम के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों के विभिन्न चौराहों बैगवा तिराहा , गड़ी तिराहा, रकसराई मोड़, चंपा मोड़ ,ओसा चौराहा ,मंझनपुर चौराहा ,समदा तिराहा आदि जगह पर यातायात के विभिन्न टीमों द्वारा सघन चेकिंग अभियान किया गया।

जिसमें बिना हेलमेट के यात्रा करने वाले ,तीन सवारी ,गलत लेन में गाड़ी चलाने वाले, मोडिफाइड साइलेंसर , प्रेशर हॉर्न , ब्लैक फिल्म ,तीन सवारी दोपहिया पर ,दोषपूर्ण नंबर प्लेट ,बिना वैध लाइसेंस गाड़ी चलाने वाले आदि चालको के विरुद्ध वाहन अधिनियम के तहत करीब 110 वाहनों का चालान किया गया वह मौके पर कुल ₹2000 mv Act का समन शुल्क वसूला गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor